
जयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग भवन (आम्रपाली मार्ग वैशाली नगर) में शनिवार को भवन के 28वें स्थापना दिवस पर भव्य रूहानी सुर संगम – आध्यात्मिक संगीत संध्या का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान तपस्या, त्याग और सेवा की जीवंत परंपरा है। यह संस्था नशामुक्त, अनुशासित और सकारात्मक जीवन का मार्ग दिखाती है। दादी प्रकाशमणी जैसी महापुरुषी आत्माएँ इस संस्था की गौरवमयी धरोहर हैं,” उन्होंने कहा।
विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मनोज मुरारका ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजयोग भवन की पवित्र ऊर्जा से मन को शांति प्राप्त होती है। यहाँ प्रवेश करते ही एक अद्भुत दिव्य प्रवाह का अनुभव होता है।
राजयोग केंद्र प्रभारी राजयोगिनी चंद्रकला दीदी ने बताया कि राजयोग भवन बीते 28 वर्षों से समाज को शांति, प्रेम और आध्यात्मिक उत्थान का संदेश दे रहा है। स्थापना दिवस पर ‘रूहानी सुर संगम’ का उद्देश्य लोगों में आध्यात्मिक जागृति और सकारात्मकता का संचार करना है।
पूरी शाम शांति, संगीत और दिव्य ऊर्जा के अनोखे वातावरण में बीती। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने विश्व शांति,आत्म-सुधार और नशामुक्त समाज का संकल्प लिया।



















