जयपुर। श्री गोविंद धाम की कृपा से खजाने वालों का रास्ता स्थित बद्रीनाथ जी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिवस पर डॉ. प्रशान्त शर्मा द्वारा कथा का वाचन किया गया। इस अवसर पर गोवर्धन पूजन हुआ और छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सजाई गई। साथ ही बाल लीलाओं का मनोहारी मंचन भी हुआ, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

आज के दिवस पर सरस निकुंज से पधारे अलबेली माधुरी शरण महाराज एवं सुदर्शनाचार्य महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। कथा के दौरान रामलीला का पोस्टर भी विमोचन किया गया।