प्रभु श्रीरामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथमवर्षगांठ पर संतो ने किया राम महिमा का गुणगान

0
136

जयपुर। एमआई रोड पर स्थित श्री अमरापुर दरबार में बुधवार को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीरामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर संतो के सानिध्य में प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। श्री अमरापुर दरबार में सायं 4 से साढ़े 5 बजे तक संता के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड के पाठों का आयोजन किया गया।

संतो ने बताया कि आज का दिन प्रत्येक भारत वासी के लिए गर्व का दिन है ।आज ही के दिन 1 वर्ष पूर्व प्रत्येक भारत वासी का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ था। राम मंदिर हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था। मंदिर का निर्माण भारत देश के लिए एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपना था और इसका उद्घाटन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।

इस पावन दिवस को हम सभी को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। सुंदर कांड के पश्चात संतो ने प्रभु श्री राम के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हे भोग अर्पित किया और आरती वंदना की ।जिसके पश्चात इस पावन दिवस पर पौष बड़ा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की।उत्सव में संत मोनूराम महाराज, संत गुरुदास, संत हरीश कुमार, संत नवीन,संत नरेश,संत सुरेश कुमार (संत छोटू ) आदि,भक्त, प्रेमी, उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here