July 21, 2025, 6:29 pm
spot_imgspot_img

प्रयास वोकेशनल इंस्टीट्यूट का स्थापना दिवस पर बच्चों को मिलीं सात व्हीलचेयर

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन थिएटर में प्रयास वोकेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेंटली हैंडीकैप्ड का 29वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

प्रयास के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य जीएस पुरी ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि संजय जैन ने प्रयास के लगभग तीन दशकों के प्रेरणादायक इतिहास पर प्रकाश डाला। इस गरिमामय समारोह के विशिष्ट अतिथि पद्मा भूषण से सम्मानित और जयपुर फुट के निर्माता डॉ. डीआर मेहता रहे।

कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, सामान्य बच्चों और डिप्लोमा अनुभाग के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग नृत्य, योग प्रदर्शन और जागरूकता संदेशों से भरी मनोरंजक प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक छात्रों को सरस्वती परमेश्वरन मेमोरियल ट्रॉफीज़ और अन्य पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।

प्रयास के सामुदायिक प्रतिनिधियों, छात्रों के माता-पिता, और विशेष गणमान्य व्यक्तियों से खचाखच भरे सभागार में 29 साल की इस अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मनाया गया। यह यात्रा केवल 5 बच्चों के साथ शुरू हुई थी और आज 8000 से अधिक जिंदगियों को छू चुकी है। इस उपलब्धि का श्रेय पूरे प्रयास परिवार की सहयोगात्मक भागीदारी को जाता है।

प्रयास कार्यकारी बोर्ड के उपाध्यक्ष डीडी गोयल ने विशिष्ट अतिथि डॉ. डीआर मेहता का परिचय कराया। डॉ. मेहता ने अपने उद्बोधन में प्रयास के कार्यों और कार्यक्रम की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ अपने विचार साझा किए, जिससे सभी को प्रेरणा मिली। इस मौके पर उन्होंने सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चों के लिए 7 व्हीलचेयर प्रदान की, जो इन बच्चों के लिए एक बड़ा सहारा बनेंगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भविष्य में प्रयास के साथ फिजियोथैरेपी संबंधित सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी दिया।

रंगायन परिसर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों (जैसे कैरी बैग, जूट कढ़ाई वाले बैग, बंधेज लहरिया दुपट्टे और स्कार्फ) की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। यह प्रदर्शनी इस बात का जीता-जागता प्रमाण थी कि प्रतिभा हर किसी में निहित होती है, बस अवसर ही आवश्यकता है। इन उत्पादों ने सभी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया और बच्चों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की गई।

कार्यक्रम का समापन प्रयास कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष मनोज भट्ट (सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने जवाहर कला केंद्र के सहयोग और आगंतुकों, प्रतिभागियों तथा टीम के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles