महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर 300 छात्राओं को निःशुल्क वैक्सीन

0
121
On the initiative of Mayor Dr. Soumya Gurjar, 300 girl students were given free vaccine.
On the initiative of Mayor Dr. Soumya Gurjar, 300 girl students were given free vaccine.

जयपुर। महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में जयपुर में एक ऐतिहासिक पहल हुई। मानसरोवर क्षेत्र के वरुण पथ स्थित सामुदायिक केंद्र पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर ने समाज में नई मिसाल कायम की। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान 300 स्कूली छात्राओं, जिनमें पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दू परिवारों की बच्चियाँ भी शामिल थीं, को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ता है।

जनसेवा का जीवंत उदाहरण

महापौर डॉ. गुर्जर ने इस पहल को पूरी तरह निजी दायित्व मानते हुए अपनी सैलरी से वैक्सीन की लागत वहन की। उन्होंने कहा की“हमारे देश की बच्चियाँ हमारे भविष्य का भारत हैं। उनकी सुरक्षा और सेहत सुनिश्चित करना हर नागरिक का कर्तव्य है।” उनका यह कदम उन परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों को यह महंगी वैक्सीन नहीं लगवा सकते थे।

विस्थापित परिवारों में भावनात्मक पल

कार्यक्रम की सबसे भावुक झलक तब देखने को मिली जब पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दू परिवारों की बच्चियों ने भी टीका लगवाया। एक विस्थापित माँ ने कहा की “हमने बहुत कुछ खोया है, लेकिन आज हमारी बेटियों को जो सुरक्षा मिली है, वह हमें नया जीवन देती है।” इन परिवारों के लिए यह वैक्सीन केवल स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं, बल्कि स्वीकृति और सम्मान का प्रतीक भी थी।

“कैंसर हारेगा, भारत जीतेगा”

टीकाकरण के दौरान बच्चियों ने उत्साहपूर्वक “कैंसर हारेगा, भारत जीतेगा” के नारे लगाए। उनके चेहरों पर मुस्कान और आँखों में आत्मविश्वास इस बात का प्रमाण थे कि यह पहल केवल टीकाकरण तक सीमित नहीं, बल्कि एक सुरक्षित भविष्य की नींव है।

समाज को प्रेरित करने वाली पहल

इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य सेवा का अधिकार हर व्यक्ति का है की चाहे उसकी सामाजिक, आर्थिक या धार्मिक स्थिति कुछ भी हो। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की यह पहल संवेदनशील नेतृत्व, नारी सशक्तिकरण और मानवता की सेवा का सशक्त उदाहरण बन गई है।

इस अवसर पर माननीय चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा ही एक स्वस्थ समाज की आधारशिला है।” कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री अरूण वर्मा, रामवतार गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता प्रताप राव जी सहित निगम के अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here