सियाराम जी के छठी महोत्सव पर खोले के हनुमान मंदिर में गूंजी सरस बधाइयां

0
204
Lakhi Annakoot Mahotsav opened in khole ke Hanumanji on 17th
Lakhi Annakoot Mahotsav opened in khole ke Hanumanji on 17th

जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में मनाए जा रहे ग्यारह दिवसीय सियाराम जी के पाटोत्सव के छठे दिन मंगलवार को सियाराम जी का छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री शुक सम्प्रदाय के आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज सानिध्य में छठी महोत्सव के पद गाए गए। अलबेली माधुरी शरण महाराज ने कपड़े, खिलौने, फल की उछाल की। सातिया और बांदरवाल से मंदिर परिसर को सजाया गया।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, महामंत्री ब्रजमोहन शर्मा ने अलबेली माधुरी शरण महाराज का स्वागत-सम्मान किया। इसी कड़ी में 4 जून को शाम 7 बजे राजेन्द्र सैनी और अमर जैतपुरिया के संयोजन में श्याम ज्योति भजन संध्या परिवार की ओर से भजन और बधाई होगी। पांच जून को सुबह 8 बजे रामेश्वर प्रसाद लवाणवाले, नवीन, कमल आकड़ के संयोजन में बलराम दास सत्संग मण्डल की ओर से हरिनाम संकीर्तन और बधाई गायन होगा।

गंगा दशमी को होगा भागीरथी का पूजन:

5 जून गंगादशमी को ही गंगामाता का सत्रहवां पाटोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 6 बजे महाअभिषेक, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, 11:30 बजे गंगामाता की विशेष आरती होगी। संध्या में ओम रावत मोर कुटीर वाले, मोहन स्वामी के संयोजन में भजन संध्या होगी। रामलला को नौका विहार कराया जाएगा। 6 जून को रामानन्दीय वैष्णव सम्प्रदाय मण्डल के समरिन कंडीरा के संयोजन में तथा 7 जून को द्वारका दास सोढानी के संयोजन में रात्रि 8 बजे सामूहिक सुंदरकाण्ड, भजन, बधाई गायन प्रस्तुत किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here