स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस के बारह मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान

0
29
Rajasthan Police
Rajasthan Police

जयपुर। पुलिस महानिदेशक राजस्थान राजीव कुमार शर्मा की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए राजस्थान पुलिस के मंत्रालयिक संवर्ग के बारह अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) सचिन मित्तल ने बताया कि सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदेश के मंत्रालयिक संवर्ग के बारह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीमा राणावत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चितौडगढ, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, महावीर प्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय चुरू, पर्वत सिंह राठौड़, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, पंकज कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला झुन्झुनु, मोहब्बत सिंह, कार्यालय अनुभाग-4, पुलिस मुख्यालय जयपुर, वरिष्ठ सहायक राजकुमार राणावत पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांसवाडा, मोहित कुमार जेफ, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर, अक्षय मालवीय, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बारां, असलम खां, कार्यालय पुलिस अधीक्षक चुरू, खुशबू मराठा, कार्यालय पीटीएस जोधपुर, कनिष्ठ सहायक सुधीर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण, राजेन्द्र कुमार, कार्यालय पीटीएस जोधपुर को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here