भारतीय नववर्ष पर मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को पहनाया सोना का मुकुट

0
314
On the occasion of Indian New Year, Moti Dungri Ganeshji Maharaj was crowned with a gold crown
On the occasion of Indian New Year, Moti Dungri Ganeshji Maharaj was crowned with a gold crown

जयपुर। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में रविवार को विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हे नवीन पोशाक धारण करवाई गई। जिसके पश्चात उन्हे सोने का मुकुट धारण कराया गया। भारतीय नववर्ष के अवसर पर मंदिर के बाहर भव्य आतिशबाजी की गई। नव वर्ष के शुभ अवसर पर अल सुबह से ही बाबा के भक्तों का तांता लग गया और मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।

मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर भगवान गणेश जी महाराज पंचामृत से अभिषेक करने के बाद उनका अलौकिक श्रृंगार किया गया और उन्हे सोने का मुकुट धारण कराया गया। जिसके पश्चात उन्हे फूल बंगले में विराजमान कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। जिसके बाद शाम सात बजे मंदिर प्रांगण के बाहर भव्य आतिबाजी का आयोजन किया गया। भारतीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन और पूजन की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here