
जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में चेटीचंड पर्व एवं विक्रम संवत 2082 के पावन अवसर पर शनिवार को गुरु दिवस हर्षल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संतों के सानिध्य में पूज्य पंचायत जवाहर नगर सेक्टर-5 के वरिष्ठ सहयोगी पार्षद महेश कलवानी के सहयोग से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को धर्म ध्वजा वितरित की गई। संतों ने सभी श्रद्धालुओं को धर्म ध्वजा को अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर फहराने का आग्रह किया।
संत मोनू महाराज ने कहा कि धर्म ध्वजा हिन्दू संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है । सभी सनातनियों को नव वर्षों पर ध्वजा जरूर फहरानी चाहिए। उन्होने ये भी कहा कि 30 मार्च रविवार को चेटीचंड एवं हिंदु नव वर्ष,नव संवत्सर का स्वागत पूरे जोश और उमंग से करें।



















