पता पूछने के बहाने कॉलेज छात्र से बैग लूट भागे बदमाश

0
181

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में बाइक पर आए दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने एक कॉलेज छात्र से बैग लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित छात्र की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल भगवान सहाय ने बताया कि लूट की वारदात गोकुलपुरा करधनी निवासी विश्वेन्द्र सिंह (20) के साथ हुई, जो सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवसिर्टी में पढ़ता है।

पीडिता छात्र अपने कॉलेज से घर जाने के लिए सिटी बस में बैठने के लिए पैदल जा रहा था। कुछ दूर चलने पर बाइक सवार दो लड़के उसके पास आकर रुके और पता पूछने के बहाने उसे रोका। पर्ची पर लिखा पता देखने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने कंधे पर लटका बैग झटका मारकर छीन कर तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान बैग में पर्स,डॉक्यूमेंट व बुक रखी हुई थी।

पीडित ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन वह गलियों से होते हुए दूर निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here