जयपुर। सोडाला थाना इलाके में एक व्यक्ति नोटों की नई गड्डी दिलवाने के बहाने ले एक युवक से सौलह हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी एसआई रोहिताश्व ने बताया कि निर्माण नगर श्याम नगर निवासी विजय बंसल ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पहले उसके थाना इलाके में स्थित रामनगर में एक अज्ञात व्यक्ति मिला।
जिसने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाया और उसको नोटों की नई गड्डी दिलवाने के बहाने धोखे से सौलह हजार रुपये की नकद लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपित की तलाश कर रही है।