जयपुर। संजय सर्किल थाना इलाके में चाबी बनाने के नाम पर दो बदमाश अलमारी से जेवरात व नकदी ले गए। जाते समय बदमाशों ने खुद द्वारा बनाई गई चाबी तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई माया मीणा ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी खेतडी हाउस निवासी फैसल कुरैशी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी अलमारी की चाबी खराब थी। दिन में दो युवक आए और उन्होंने चाबी बनाने की आवाज लगाई। इस पर उन्हें लाकर अलमारी दिखाई। आरोपी अलमारी बनाने लगे। इसी दौरान वह किसी अन्य काम में लग गया।
लास्ट में आरोपी ने चाबी नहीं बनने की बात कहीं और कुछ की बनाई चाबी भी तोड़ दी। उनके जाने के कुछ दिन बाद जब उसने अलमारी संभाली तो सोने का हार, सोने की चूडी और नकदी गायब मिली। घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।