तीन दिवसीय श्याम महाकुंभ में दूसरे दिन 101 थालियों में सजी भव्य आरती

0
56

जयपुर। शास्त्री नगर स्थित खंडेलवाल कॉलेज परिसर में शनिवार शाम जैसे ही घड़ी ने सात बजाए, पूरा वातावरण “श्याम रंग” में रंग गया। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति के तीन दिवसीय श्याम महाकुंभ के दूसरे दिन का शुभारंभ 101 थालियों में सजी भव्य आरती से हुआ। दीपों की झिलमिलाहट और “श्याम बाबा की जय” के नारों ने मानो पूरा पंडाल खाटूधाम बना दिया।

मुख्य मंच पर संयोजक हरिकिशन टोडवाल, संरक्षक मनोज मुरारका, ललित दूगेश खंडेलवाल और चन्द प्रकाश राणा ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर महाकुंभ का उद्घाटन किया। मंगलाचरण में आशुतोष शर्मा और योगेश पाराशर ने गणपति वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिरस से सराबोर किया। इसके बाद शंकर नाटाणी, राजू महरलवाल, हेमंत माखीजा और मान पंडित के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

समिति के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया और कैलाश बड़ाया ने पदाधिकारियों का सम्मान किया। वहीं मंच पर कलाकारों का स्वागत महेंद्र हल्दिया, सत्यनारायण गुप्ता, अतुल व महेंद्र खंडेलवाल ने किया। स्वागत अध्यक्ष वीरेंद्र खंडेलवाल, नितीश शर्मा, रवि केदावत सहित कई पदाधिकारियों ने आगंतुक भक्तों को दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

मंच का विशेष आकर्षण रहा अद्भुत श्याम दरबार। समिति ने पूरे परिसर को “छोटी काशी” का स्वरूप दिया। बाबा के दरबार को केदारनाथ मंदिर जैसी झांकी में बदल दिया गया। कोलकाता, बैंगलोर, पूना और हिमाचल से आए ऑर्किड, जरबेरा और लिली जैसे दुर्लभ फूलों से सजे दरबार के पट खुलते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। रात्रि की भजन संध्या में देशभर से आए कलाकारों ने भक्तों को सुरों के सागर में डुबो दिया।

बाबा तेरी मोर छडी लहराई

पहली नजर में तेरा काम बनेंगा ये भजन गाकर गोबिंद धामाणी ने सब भक्तों को भाव विभोर कर दिया। रेशमी शर्मा ने गाया *ओ बाबा इतनी कृपा में तेरी पाता रहूं तू बुलाता रहे मैं आता रहू कोलकाता के विकास झा, मुंबई के सतीश देहरा, समस्तीपुर की रेशमी शर्मा, मुंबई की पन्ना गिल, राजस्थान के संतोष व्यास और ग्वालियर के मनोज शर्मा ने अपनी स्वर लहरियों से माहौल गूंजा दिया। भाव-भंगिमाओं से सजे मंच पर कलाकारों के हर आलाप पर भक्त नाच उठे। “जी ले आज श्याम के नाम में, मिट जाएंगे सारे ग़म…” और “तेरी महिमा अपरम्पार, श्याम तू ही आधार…” जैसे भजनों ने पूरा पंडाल “श्याम-श्याम” के नारों से भर दिया।

संस्था के महामंत्री शंकर झालानी ने सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संरक्षक रामबाबू झालानी ने बताया कि रविवार को संजू शर्मा, मुकेश बांगड़, सौरभ शर्मा, आयुष सोमानी, अभिषेक नामा और प्रवेश शर्मा अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से बाबा के दरबार को भक्ति रस से सराबोर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here