July 22, 2025, 4:18 am
spot_imgspot_img

सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में लगी भक्तों की कतार

जयपुर। सावन के दूसरे सोमवार को छोटीकाशी के शिवालय हर हर महादेव…बोल बम ताडक़ बम के जयघोष से गूंज उठे। भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने शिवालयों में भगवान महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। छोटे-बड़े शिवालयों में दिनभर जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। प्रमुख शिव मंदिरों के बाहर भक्तों की कतारें लग गई। श्रद्धालु कतार में ही ओम नम: शिवाय का जाप करते रहे। कई शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक और सहस्त्रघट के अनुष्ठान हुए।

ओम नम: शिवाय मंत्र की स्वर लहरियों शिवालयों में तडक़े से लेकर रात तक गूंजायमान होती रही। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी। शिवलिंगों का दूध, जल, बिल्वपत्र, फल सहित विविध सामग्री से अभिषेक किया। कुंवारी कन्याओं ने उत्तम वर की कामना से और सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रख शिव-पार्वती का पूजन किया। प्रमुख मंदिरों में फूलों की झांकियों का आयोजन हुआ। शाम को देशी-विदेशी फूलों से विशेष श्रृंगार ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

झाडख़ंड महादेव मंदिर के बब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि मंदिर में भक्तों ने लाइनों के जरिए प्रवेश करते हुए अभिषेक किया। भक्तों के लिए रामझारों की व्यवस्था की गई। है। दर्शनों की शुरुआत सुबह 4.45 बजे से हो गई। गायत्री चेतना केन्द्र वैशालीनगर के सतीश भाटी, उमा भाटी एवं अन्य ने श्रद्धालुओं को दिनभर शर्बत पिलाया। गलताजी से कावड़ लेकर आने वाले कावडिय़ों को दूध और फल वितरण किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 3:30 बजे भोलेनाथ के पट खुल गए।

आरती के बाद चार बजे से अभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया गया जो दोपहर तक चला।। मंदिर के पुजारी सत्य नारायण पाराशर और शक्ति व्यास के सान्निध्य में शाम को विशेष झांकी सजाई गई। गोविंद देवजी मंदिर ठिकाने के आमेर रोड स्थित काला महादेव मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में भगवान भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने भी जलाभिषेक किया। झोटवाड़ा रोड स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों की कतार बाहर सडक़ तक पहुंच गई।

हर हर महादेव के जयघोष के साथ भक्तों ने अभिषेक कर अद्र्ध नारीश्वर के दर्शन किए और शिव चालीसा का पाठ किया। बनीपार्क स्थित जंगलेश्वर मंदिर में श्वेत शिवलिंग का सुबह से दोपहर तक भक्तों ने जलाभिषेक किया। शाम को फूलों से सुंदर झांकी सजाई गई। आमेर के भूतेश्वर, रामगंज के ओंढा महादेव, चांदनी चौक स्थित प्रतापेश्वर, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर, कूकस स्थित सदाशिव ज्योर्तिलिंगेश्वर सहित अन्य शिवालयों में भी सुबह ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर तक भक्तों ने जल से शिवाभिषेक किया।

उधर, गलता तीर्थ से कांवड़ यात्राओं की धूम रही। देर रात को ही कावडिय़ों के समूह गलताजी पहुंच गए। यहां से पवित्र जल कावड़ में भरकर श्रद्धालु हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए शहर के विभिन्न शिवालयों की ओर बढ़े। चारदीवारी में कावड़ यात्राओं के पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दोपहर को कॉलोनियों के शिव मंदिरों में कावड़ जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सभी शिवालयों शाम को भगवान भोलेनाथ का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। कई शिवालयों में कोलकाता, बेंगलूरु सहित अन्य शहरों तथा विदेशों से मंगाए फूलों से भोलेनाथ का मनभावन श्रृंगार किया गया। रात्रि को भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। कलाकारों ने भजनों से भगवान भोलेनाथ का गुणगान किया।

महिलाओं के मन भाया लहरिया

सावन के दूसरे सोमवार को महिलाओं ने लहरिया साड़ी और सूट पहनकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। विभिन्न संगठनों, संस्थाओं की महिलाओं ने एक ही रंग की लहरिया साड़ी पहनकर सामूहिक रूप से पहला वन सोमवार मनाया। दोपहर बाद सामूहिक रूप से बगीचे में व्रत खोला।

भोले बाबा का भजनों की स्वर लहरियों के बीच अभिषेक व श्रृंगार

सावन के दूसरे वन सोमवार के अवसर पर दिल्ली रोड,बंगाली बाबा गणेश आश्रम स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा का भजनों की स्वर लहरियों के बीच अभिषेक व श्रृंगार किया,जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।

आयोजन से जुड़े मुख्य यजमान चन्द्र प्रकाष भाड़ेवाला ने बताया कि शिव के जयकारों के बीच भोले बाबा का गन्ने के रस,दूध व दही से अभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा का भव्य श्रंगार किया। इस मौके पर भजन कलाकार सुरेष पांचाल व पवन शारा ने भजनों से भोले बाबा को रिझाया। इस मौके पर एमडी बांगड,गजेन्द्र लूनीवाल, ब्रज किशोर अग्रवाल,सुनील विजय,प्रवीण व मुरली शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना

वहीं आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में स्थित श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सावन माह के द्वितीय सोमवार को भोले बाबा का गंगा जल,गो दूध,पंचामृत,बिल्व पत्र,कमल पुष्प आदि से अभिषेक किया गया । जिसके पश्चात उन्हे आंक ,धतूरे,रुद्राक्ष की माला अर्पित किया गया। जिसके बाद भोले बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया । सावन के सोमवार पर श्री अमरापुर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में 139 सेवादियों के माध्यम से विशाल पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रात 4 बजे कावड़िय गलता तीर्थं कावड़ में गलता का पवित्र जल लेकर रवाना हुए और सुबह 7 बजे अमरापुर स्थान पहुंचे । इस विशाल कावड़ यात्रा के जल से श्री अमरपुरेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया ।

संतो ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार कामिका एकादशी को भगवान भोलेनाथ की एक ही समय पर 24 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद उन्हे घेवर का भोग लगाया लगाया गया । सावन के द्वितीय सोमवार को मंदिर प्रांगण में अलौकिक झांकियां सजाई गई। मंदिर प्रांगण में मौजूद प्यारे लड्डू गोपाल जी का विशेष मोगरा पुष्पों से श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं का प्रसाद वितरण किया गया। सावन के तृतीय और चतुर्थ सोमवार को प्रात एक ही समय पर प्रातः साढ़े 6 से पौने 7 बजे 24 मिनट तक भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई । संत -महात्माओं के सानिध्य में हरिनाम संकीर्तन के बाद खीर प्रसादी वितरण की गई ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles