NIIT यूनिवर्सिटी जयपुर में इच्छुक छात्रों को ऑन द स्पॉट प्रवेश उपलब्ध

0
399
Limited seats available for admission to Future Ready Programs at NIIT University (NU)
Limited seats available for admission to Future Ready Programs at NIIT University (NU)

जयपुर। एनआईआईटी यूनिवर्सिटी (एनयू), राजस्थान में इच्छुक छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कैरियर कार्यक्रमों में ऑन द स्पॉट एडमिशन प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रही है। प्रवेश के अंतिम दौर के करीब आने के साथ, विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के इच्छुक छात्रों के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं।

अपनी तरह की पहली पहल के तहत, एनयू 5 सितंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जयपुर में निंबल कोवर्क, दूसरी मंजिल, आनन्द भवन, संसार चंद रोड, जयपुर, राजस्थान में ऑन-द-स्पॉट एडमिशन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान, छात्र अपने दस्तावेजों के साथ आ सकते हैं और अपने सीयूईटी (CUET) स्कोर के आधार पर अपनी पसंद के कार्यक्रम के लिए चुने जाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही पात्र छात्रों के लिए 100 प्रतिशत मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप प्राप्त करने का मौका भी पा सकते हैं। स्थानीय छात्रों का समर्थन करने और शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए, एनयू राजस्थान में रहने वाले पुरुष छात्रों के लिए 25,000 रुपए और महिला अभ्यर्थियो के लिए 40,000 रुपए की वार्षिक फीस माफ़ी प्रदान करता है।

इस प्रवेश व्यवस्था के बारे में एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट प्रो. प्रकाश गोपालन ने कहा, ‘‘एनआईआईटी यूनिवर्सिटी में हमारा लक्ष्य छात्रों को ऐसी स्किल से लैस करना है जो न केवल आज प्रासंगिक हों बल्कि उद्योगों के विकास के साथ समय की कसौटी पर भी खरे उतरें। ऑन-द-स्पॉट एडमिशन कार्यक्रम इच्छुक छात्रों के लिए एनयू के भविष्य के लिए तैयार कार्यक्रमों में शामिल होने और एक परिवर्तनकारी कैरियर की ओर यात्रा शुरू करने का एक असाधारण अवसर है। ‘‘

इसके अलावा, प्रो. गोपालन 6 सितम्बर को जयपुर के मैरियट होटल में राजस्थान बिजनेस समिट में बोलेंगे, जहां एनआईआईटी यूनिवर्सिटी इस आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी पार्टनर के रूप में काम करेगी। यह साझेदारी राज्य में शैक्षिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एनयू की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here