बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले में एक आरोपी बार्पदा गिरफ्तार

0
256

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले में एक आरोपी को बार्पदा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना इलाके में चार नम्बर को नौ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयानों के आधार पर आरोपी की पहचान उसे डिटेन किया। इसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि चार नवम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश हुई है। इस पर एक पुलिस टीम बनाई गई। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के आसपास लोगों से संदिग्ध आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। फुटेज में एक बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिया। पीड़ित बच्ची से भी आरोपी का हुलिया मालूम किया गया। इसके बाद संदिग्ध की तलाश में टीमें बना कर अलग-अलग टीमों को टास्क दिया गया।

सीसीटीवी में आरोपी की पहचान होने के बाद उसकी फोटो इलाके के सर्कुलेट कर मुखबिर की मदद से आरोपी को पकड़ा। इस संबंध में बच्ची के पिता ने मामला दर्ज करवाया था कि चार नम्बर को वह सुबह अपनी ड्यूटी पर चला गया था। उसकी एक लड़की व दो लड़के हैं। घर पर उसकी पत्नी, बच्चे व भाइयों के बच्चे भी थे। दिन में उसके पास भाई का फोन आया। जल्दी घर पर बुलाया। इस पर वह घर पहुंचा।

इस पर पत्नी ने बताया कि बच्ची को दुकान से साड़ी का फॉल लेने के लिए भेजा था। रास्ते में ही एक लड़के ने बच्ची को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की। दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस पर पीड़ित ने बच्ची से बात की तो बच्ची ने बताया कि वह साड़ी का फॉल लेने दुकान जा रही थी तो दुकान पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में एक मोटरसाईकिल वाला आया तथा उस से रास्ता पूछने लगा। इस दौरान हाथ पकड़कर पास ही खाली पड़े मकान में ले गया। छेड़छाड़ व गलत काम करने का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here