सोलर प्लांट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

0
178

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक साल से फरार आरोपित राहुल शर्मा उर्फ शंकर शर्मा निवासी महेश नगर हाल कार्यालय मानसरोवर जयपुर को पकडा है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित घरों में सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी की वारदात करता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपित राहुल शर्मा उर्फ शंकर शर्मा दर्ज मामले में जून 2024 से फरार चल रहा था और पुलिस ने बचने के लिए अपना ठिकाना और लोकेशन बदलता रहता था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राहुल शर्मा सोलर प्लांट लगाने का काम करता है और भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर सोलर प्लांट लगाने व लगने वाले सामान के रुपये प्राप्त कर लेता है एवं रूपये मिल जाने के बाद कुछ दिनों तक टालमटोल करता रहता है। उसके बाद ठगी के रुपये लेकर फरार हो जाता है।

पुलिस थाना मालवीय नगर द्वारा आरोपी की गत एक वर्ष से तलाश की जा रही थी। लेकिन आरोपी बार बार अपनी लोकेशन खैरथल,भिवाडी, गुड़गांव बदलता रहा। इसके बाद तकनीकी सहायता से आरोपी का जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here