जयपुर। सदर थाना पुलिस ने अपहरण कर सेक्सटॉर्शन करने के मामले में गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल व कार भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की अभी शिनाख्त करवाई जाएगी।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि राजीव कुमार ने 10 अक्टूबर को वह दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंचा था। रेलवे जंक्शन पहुंच कर उसने एक ऑनलाइन कार बुक की। रेलवे स्टेशन से कार में बैठकर वह जगतपुरा अपने ताऊजी के मकान पर जाने के रवाना हो गया। उबेर चालक ने गांधी नगर से एक अन्य व्यक्ति को बैठा लिया। चालक कार को उसके निवास स्थान की बजाय प्रतापनगर सुनसान स्थान पर ले गया। वहां पर पहले से तीन गाडियां और खड़ी थी। कार से उतारकर आरोपी उसे एक खाली फ्लैट में ले गए।
यहां पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर उसके कपड़े उतरवा दिए। बदमाशों ने महिला के साथ उसके अश्लील फोटो-विडियों बना लिए। बदनाम करने की धमकी देकर आरोपियों ने उससे 25 हजार रुपए की नकदी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड छीन लिए। उसके फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड कर उसके खाते से ऑनलाइन 95000 रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके अलावा बदमाशों ने उसके एटीएम से पांच हजार रुपए भी निकाल लिए।
इसके बाद बदमाश उसे सूर्य नगर स्थित एक मकान में ले गए और वहां पर भी उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद बदमाशों ने घर पर फोन कर उससे नकदी मंगाने की बात कहीं , ऐसा नहीं करने पर उसके फोटो-विडीयो वायरल करने की धमकी दी। इस पर उसने परिजनों को पांच लाख रुपए लेकर आने को कहा। आरोपी उसके कार में बैठाकर सुमेल की तरफ होते हुए जमवारामगढ़ टहला होते हुए महुआ ले गए। आरोपियों ने उसके घरवालों को मुहआ बायपास पर बुलाया।वहां पर परिजनों ने पांच लाख रुपए देकर उसे छुडवाया।
पुलिस ने इस मामले में वाहन के नम्बरों के आधार पर संजय मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह कुछ दिन प्रियंका मीणा के नाम से फेसबुक आईडी वाली लडकी से बातचीत कर रहा था। उसने पारिवारिक जरूरत बताकर उससे नगद रुपए मांगे। इसके लिए पीडिता प्रतापनगर उसके फ्लैट पर गया तो वहां पर चार-पांच युवकों ने उससे मारपीट की और उसे अगवा कर लिया। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।



















