सवा करोड़ का अवैध डोडा चूरा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

0
366
One accused arrested with illegal doda powder worth 1.25 crores
One accused arrested with illegal doda powder worth 1.25 crores

जयपुर/चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 761 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर आरोपी चालक खटीक मौहल्ला मीरागंज भादसोड़ा निवासी उदयलाल खटीक (33) को गिरफ्तार किया हैं। जब्त डोडाचूरा की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गई है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि भदेसर थाना पुलिस की ओर से तेजपुरिया मोड सरहद आसावरा पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान निकुम्भ की तरफ से आ रही एक महिन्द्रा पिकअप के चालक ने पुलिस जाब्ता देखकर भागने का प्रयास किया। नाकाबंदी में लगे पुलिस जाब्ता द्वारा कार रुकवा कर तलाशी ली तो पिकअप में रखे 38 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 761 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व पिकअप जब्त पुलिस ने आरोपी चालक उदयलाल खटीक को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here