जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ा है और उसके पास से पिस्टल मय जिंदा कारतूस सहित एक लग्जरी कार (बीएमडब्ल्यू) जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दक्ष राय चन्दानी निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस और लग्जरी कार (बीएमडब्ल्यू) बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित शातिर प्रवृत्ति का है तथा महंगी व लग्जरी गाड़ियां रखने का शौकीन है जो जब्त हथियारों से कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।