जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपित को पकडा है। जिसके पास से एक देशी कट्टा सहित एक चौपहिया वाहन जब्त किया है। इसके अलावा छह व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए कैलाश सांसी निवासी शिवदासपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है और इसके अलावा एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। आरोपित यह हथियार आसिफ अली निवासी वाटिका से खरीदना स्वीकार किया है। इसके अलावा पुलिस ने गौरव साहू,आशुतोष,राहुला,गणेश ,राहुल और आशीष को 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित कैलाश से सामने आया है कि उसके बहन के सुसराल जा रहा था। वहा पर बहन के ससुराल में पारिवारिक लड़ाई चल रही थी। जिसमें पंचायत होने वाली थी । जिसमें वह अपने दोस्तों को साथ लेकर टोंक जाने के लिए अपने साथ हथियार व लोहे के पाइप लेकर जा रहा था। जहां वह इन चीजों को लड़ाई में काम लेता। लेकिन वहां पर उन्हें पंचायत करने की अनुमति नहीं मिली।