मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक आरोपित को पकडा

0
25
One accused who stole battery from mobile tower was arrested
One accused who stole battery from mobile tower was arrested

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक आरोपित को पकडा है और उसके पास से चुराई गई बैटरी भी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले 27 वर्षीय राशिद खान निवासी आनंदपुर जिला विदिशा (मध्य प्रदेश) हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित कबाडी का काम करता है और दिन में फेरी लगाकर माल खरीदने के बहाने सुनसान जगह पर रेकी करता था। सुनसान जगह से चोरी करके मुख्य मार्ग को छोड़कर अंदर के मार्ग से होते हुए चुराये गये सामान को ले जाकर कबाड़ के सामान में मिलाकर अन्य लोगों को बैच करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here