
जयपुर। सावन के प्रदोष के अवसर पर बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेष मंदिर ट्रस्ट व सोमवार प्रदोष एव सावन सेवा समिति के तत्वावधान में दिल्ली रोड,बंगाली बाबा गणेश मंदिर स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को सवा लाख बिल्व पत्र अर्पण व भजन संध्या का आयोजन किया गया। दोपहर बाद से देर रात भक्ति, अभिषेक जैसे धार्मिक आयोजनों व मं़त्रोच्चारण की मधुर स्वर लहरियों से आसपास का क्षेत्र आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया।
आयोजक चन्द्र प्रकाष भाड़ेवाला ने बताया कि सुबह भोले बाबा के पूजा-अर्चना व अभिषेक के बाद दोपहर 2बजे से सवा लाख बिल्व पत्र अर्पण शुरू हो गया। इस मौके पर त्रिवेणी धाम के महाराज राम रिछपाल दास जी महाराज ने भोले बाबा दूध,जल आदि औषधियों से अभिषेक कर जलेश्वर महादेव मंदिर को मंत्रोच्चारण की स्वर लहरियों के बीच बिल्व पत्र अर्पित किए।
इस मौके पर कनक बिहारी मंदिर के श सियाराम दास महाराज,सांगानेर के कमलेश महाराज, विष्णु दास नागा महाराज झोटवाड़ा मनोहरदास,रामराज दास महाराज,राजाराम महाराज,राम रज महाराज, इन्द्र मणि महाराज, प्रियाषरण जी महाराज सहित अन्य मंदिरों के संत-महंतो ने मंत्रोच्चारण के बीच बिल्व पत्र अर्पित किए।
इस मौके पर आयोजक चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला,नितेश अग्रवाल,अविनाश अग्रवाल आदि ने आयोजन में पधारे सभी संत-महंतों का माला व दुपट्टा पहनाकर का सम्मान किया। इस दौरान जलेश्वर महादेव के समक्ष बिल्व पत्र अर्पित करने का सिलसिला दोपहर में शुरू जो साम चल चला।
आयोजक भाड़ेवाला ने बताया कि इस मौके पर भोले बाबा के दरबार में ख्यातनाम कलाकारों ने मेरे भोले भगवानए दे दो भक्ति का दाऩ़़…. मैं भक्त हूं भोले बाबा का…. डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा…. बना दो मेरी बिगड़ी ओ भोले बाबा….. भोले ने शीश पे धारी गंगा मईया हमारी…. भोले ने शीश पे धारी गंगा मईया हमारी…. हे भोले बाबा कृपा बरसाना…जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी,जिन पर भक्त गण झूमते नजर आए।
इस मौके पर हजारों की संख्या में प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान रोषनी से जगमग मंदिर परिसर भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर मंदिरों के संत-महंतों के अलावा राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।