एक हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार: एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद

0
88
One armed criminal arrested: One country-made pistol and two cartridges recovered
One armed criminal arrested: One country-made pistol and two cartridges recovered

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वैशाली नगर थाना इलाके में ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियारबंद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस सहित एक चौपहिया वाहन(कार) भी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित लक्की रानोली सक्रिय गैंग का सदस्य है। जो व्यापारियों में हथियार से भय दिखा कर अवैध वसूली और लडाई-झगडा करता है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने वैशाली नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में आरोपित अरसलान शेख (28) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो कारतूस सहित एक चौपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here