बर्तनों के स्क्रैप की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले की पुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर रविवार को एक ट्रक कंटेनर से एक करोड़ रुपए कीमत का 564 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर

0
372
One arrested for smuggling illegal drug Doda Chura under the guise of scrap of utensils.
One arrested for smuggling illegal drug Doda Chura under the guise of scrap of utensils.

जयपुर/भीलवाडा। भीलवाड़ा जिले की पुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर रविवार को एक ट्रक कंटेनर से एक करोड़ रुपए कीमत का 564 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कर तस्कर रोहताश बिश्नोई पुत्र कृष्ण कुमार (35) निवासी काजलहेड़ी थाना फतेहाबाद सदर हरियाणा को गिरफ्तार किया है। बर्तनों के स्क्रैप की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी।

         एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व सीओ श्याम सुंदर के सुपरविजन में रविवार को एसएचओ जय सुल्तान सिंह कविया मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे चित्तौड़गढ़ रोड पर नाकाबंदी कर आने जाने वालों की चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान रात करीब 2:45 बजे चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहे हरियाणा नंबर के ट्रक कंटेनर के चालक ने पुलिस नाकाबंदी देख यूटर्न कर भागने की कोशिश की। जिसे टीम ने घेर कर रोक लिया। कंटेनर में पुराने स्टील के बर्तन का स्क्रैप भरा हुआ था। गहनता से तलाशी ली गई तो 29 कट्टों से कुल 564 किलो 200 ग्राम अफीम डोडा पोस्त मिला।

ट्रक कंटेनर व अफीम डोडा चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में आरोपी रोहताश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। मामले का अग्रिम अनुसंधान एसएचओ सुभाष नगर द्वारा किया जा रहा है। इस कार्रवाई में एएसआई गोपाल लाल की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here