एक थैला एक थाली अभियान को मिला जनसमर्थन, चार हजार थाली-थैले प्रयागराज भेजे

0
298
One bag one plate campaign gets public supportOne bag one plate campaign gets public support
One bag one plate campaign gets public support

जयपुर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए चलाए एक थैला-एक थाली अभियान को राजधानी में पूरा जन समर्थन मिल रहा है। लोग स्वैच्छा से अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में महावेग इंस्टीट्यूशनल फाउंडेशन ने 2000 थाली और 2000 थैले का सहयोग किया है। चित्रकूट सेक्टर 103 से यह सामान ढोल-नगाड़ों के साथ प्रयागराज रवाना किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के जयपुर प्रांत प्रमुख अशोक शर्मा ने प्रारंभ में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। शर्मा ने थाली और थैला देने वाले लोगों का आभार जताया।

पर्यावरण गतिविधि के महानगर प्रमुख अशोक दाधीच, मानसरोवर भाग प्रमुख नवरंग एवं अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत हजारों की संख्या में थाली और थैले प्रयागराज भेजे जा चुके हैं। तीस दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर थाली और थैले एकत्र किये जा रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के जयपुर प्रांत प्रमुख अशोक शर्मा के मोबाइल नंबर 9251607069 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here