संस्थागत तंत्र विकास पर आरपीए में एक दिवसीय कार्यशाला आज

0
202

जयपुर। संसाधन तंत्र विकास पर गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यालय शाला में केंद्रीय एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड के अधिकारियों के साथ संवाद कर बेहतर समन्वय के लिए चर्चा करेंगे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस सेंगाथिर ने बताया कि गुरुवार को आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य जनवरी 2024 में जयपुर में आयोजित पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन के एजेण्डा बिन्दु संख्या 36 की पालना में केन्द्रीय पुलिस संगठनों एवं राज्य पुलिस के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना हैं। इस कार्यशाला में केन्द्रीय एजेन्सीज के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड के अधिकारियों के साथ संवाद करेंगें। जिसमे एक दूसरे के समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here