दो कार आपस में टकराने से एक की मौत

0
134

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि दो कारों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार मृतक यूपी के कन्नौज से दोस्तों के खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहा था। रास्ते में उनकी कार दूसरी कार से टकरा गई। इससे दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रिपोर्ट कर्ता उमर ने बताया कि उनके चाचा मोहम्मद इरशाद (49) पुत्र बबलू खान निवासी कन्नौज यूपी अपने दोस्त अखिलेश, प्रताप, अजीत और संदीप पाल के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। बस्सी चक पर मुख्य रोड पर अचानक से एक कार आ गई। कार के सामने आने पर दोनों कारों में टक्कर हो गई।

इस दौरान इरशाद गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को 108 की सहायता से एसएमएस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर के बताया कि इरशाद की मौत हो चुकी है्। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here