एक शाम राम के नाम: जयपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर होगे धार्मिक कार्यक्रम

0
311

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में राम के अपने स्थान पर विराजमान होने पर शहर के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। मंदिर ही नहीं बाजार भी भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। लोगों ने प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजाना शुरू कर दिया है और ये तैयारियों लगभग अब पूरी हो चुकी है।

चौड़ा रास्ता में शाम 6 बजे से धामाणी मार्केट के सामने रविवार को एक शाम राम के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 30 सितार वादक रामधुन बजाएंगे।

रविवार शाम 6 बज सर्वसमाज की ओर श्री मुरली मनोहर जी मंदिर ,रामगंज चौपड़ पर सवा लाख दीपकों से महा आरती की गई। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के बाहर शाम 6 बजे भक्तगणों ने जमकर आतिशबाजी की । आतिशबाजी में रामभक्तों में अलग ही उमंग देखने को मिली।

विराट वैश्य महापंचायत समिति की ओर से शाम 6 बजे चौड़ा रास्ता धामाणी मार्केट के सामने 31 सितार वादक राम स्तुति करते हुए नजर आए। राजापार्क में भी सिख समाज के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की । जिसके पश्चात सिख समुदाय के लोगों मुख्या चौराहे पर जमकर भगड़ा किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी । वहीं शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों और बाजारों पर विशेष रोशनी की गई । बिड़ला ऑडिटोरियम ,सांगानेरी गेट,न्यू गेट ,अजमेरी गेट,अल्बर्ट हॉल जैसे मंदिरों की दीपावली की तर्ज पर लाईटों से विशेष सजावट की।

इसी कड़ी में सोमवार को अल्बर्ट हॉल के सामने श्रीराम लला दीपोत्सव बनाया जाएगा। जिसमें अल्बर्ट हॉल पर मिनी राम का प्रतिरूप बनाकर दीपावली मनाई जाएगी। पूरे रामनिवास बाग को अयोध्या नगरी के रूप में सजाया गया है। इसी अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिस पर हेलिकॉप्टर से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की जाएगी। श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट जयपुर नगर निगम ग्रेटर और जयपुर व्यापार महासंघ के तत्वावधान में यह आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here