एक नाम गौ माता श्री श्याम के नाम भजन संध्या 27 नवम्बर को

0
207

जयपुर। एक नाम गौ माता श्री श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन खाटू श्याम जी के सूरत भवन में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गालव नगर के सहकार्यवाह महेश चंद गुप्ता ने किया। इस मौके पर होटल ओसीएम जयपुर के निदेशक नन्द किशोर अग्रवाल, गोपाल सैनी, दिनेश प्रजापत, प्रत्यक्ष अग्रवाल, डिग्गी प्रसाद स्वामी, अनिल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आयोजन से जुड़े नन्द किशोर अग्रवाल ने बताया कि 26 नवंबर को सुंदरकांड, कवि सम्मेलन, अंताक्षरी सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। दूसरे दिन 27 को ‘एक नाम गौ माता श्री श्याम के नाम’ भजन संध्या रात्रि 8.15 बजे से होगी। प्रकाश दास महाराज,नागौर से अनिल नागौरी, चित्तोडग़ढ़ से रतन राव महाराज गौ माता और श्याम बाबा के भजन सुनाएंगे। समापन 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे श्री श्याम प्रसादी से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here