चौपहिया वाहनों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार

0
275
One who stole goods from four-wheelers arrested
One who stole goods from four-wheelers arrested

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी के दो टायर,एक बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए मकानो के बाहर खड़ी कारों से सामान चुराने वाले एक शातिर चोर अवधेश पासवान निवासी खैरा जिला जमुई (बिहार) हाल रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के दो टायर,एक बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।

आरोपित शराब का नशा करने का आदि है और नशा करने के बाद आवासीय कॉलोनियों और गलियों में रेकी करता है। इसके बाद वारदात के लिए ऑटो से आकर मौका पाकर टायर,बैटरी,एफएम सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

वांछित अपराधियों पर एक-एक हजार रुपये का इनाम की घोषणा

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)कार्यालय की ओर से सोमवार को आदेश जारी करते हुए हरमाड़ा थाने में दर्ज मामले में वांछित पांच अपराधियों पर एक-एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे सामोद जयपुर ग्रामीण निवासी अपराधी हंसराज जाट, रोशन जाट,गोविंद यादव, बिहार निवासी तैयब उर्फ लम्बू और लालचंद वारदात के बाद से फरार चल रहे है।

जिनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद एक आदेश जारी किया गया कि इन पांचों अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने सहित उनकी सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) द्वारा प्रत्येक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक -एक हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here