शादी के एक साल बाद विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान

0
207

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में हॉस्टल में रह रही एक विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी। जानकारी में सामने आया है कि महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसके भाई का आरोप है कि पति फोन कर महिला को लगातार टॉर्चर कर रहा था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि कोटपूतली बहरोड़ के बालनूर की रहने वाली ज्योति यादव (23) ने फंदे से लटककर जान दे दी। फरवरी-2024 में ज्योति की शादी पावटा प्रयागपुरा निवासी जितेन्द्र यादव से हुई थी। जितेन्द्र बैंक में फाइनेंस सेक्टर में नौकरी करता है। पिछले करीब सात महीने से ज्योति यादव बजाज नगर के हिम्मत नगर स्थित पीजी हॉस्टल में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। ज्योति ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

रूममेट के आने पर ज्योति के आत्महत्या पता चला। हॉस्टल में मौजूद साथियों की मदद से उसे फंदे से उतारकर तुरंत जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच कर ज्योति को डेड घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पुलिस जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक ज्योति के भाई राजू यादव ने थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

राजू का आरोप है कि शादी के बाद ही पति व सास-ससुर छोटी-छोटी बातों पर ताना मारने लगे। दहेज में कुछ नहीं लाने की कहकर उसे टॉर्चर किया जाने लगा। शारीरिक और मानसिक रूप से ज्योति को परेशान किया जाता था। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयार के लिए जयपुर में हॉस्टल में रहने लगी। जयपुर में रहने के दौरान 8-10 दिन में अपने ससुराल जाती थी। ससुराल जाने पर उसे टॉर्चर करना बंद नहीं होता था। करीब 2 महीने पहले ज्योति से मारपीट भी की गई थी।

समझाइश करने जाने पर ससुरालवालों ने अपनी गलती स्वीकार भी की थी। पिछले दो-तीन दिन से लगातार पति जितेन्द्र कॉल कर ज्योति को धमका रहा था। वापस लौटने को लेकर कॉल कर टॉर्चर कर रहा था। रूम मेट के सामने ज्योति व उसके पति जितेन्द्र की मोबाइल पर अनबन हुई थी। रूम मेट के कोचिंग पर जाने के बाद ज्योति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here