जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए रुपए किसी दूसरे के खाते में चले गए। पुलिस के अनुसार दशहरा मैदान के सामने राजा पार्क निवासी विजय पुरोहित ने मामला दर्ज करवाया कि उसके दोस्त ने उसे ऑनलाइन दो बार में सात हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। उसका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। जब उसके खाते में रुपए नहीं आए तो उसने पता करवाया तो सामने आया कि उसके ट्रांसफर किए गए रुपए किसी प्रमिला राय के एसबीआई बैंक के खाते में चले गए। प्रमिला के खाते से उसके मोबाइल लिंक होना सामने आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -