जयपुर। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राजधानी जयपुर में जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) में जाने के लिए आम-आदमी को ऑनलाइन पास लेना पड़ेगा। यह सीधे-सीधे जनता का गला घुटने के बराबर है। खाचरियावास ने कहा कि कभी भी जनता से जुड़े हुए विभागों में पास लागू नहीं किया जा सकता। यह आम आदमी के अधिकारों का हनन है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों उपमुख्यमंत्री जयपुर के लोकल होने के बावजूद जेडीए में पास लगाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
अब जेडीए में अधिकारी जिसको चाहते हैं। उसको अंदर बुलाते हैं लेनदेन करते हैं और आम नागरिक जेडीए में नहीं घुस सकता बिना नागरिकों के जेडीए की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जब सरकारी विभागों में पास लगा दिए जाएंगे तो फिर आम आदमी विभागों में कैसे जाएगा। अधिकतर लोगों को ऑनलाइन पास बनाना ही नहीं आता है 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऑनलाइन पास बनाना नहीं जानते ऐसे में जेडीए में लोगों के घुसने पर प्रतिबंध लगाने का चोर दरवाजा सरकार ने ढूंढा है।
इसके पीछे सरकार का मकसद सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों के जरिए जनता की जेब काटने का और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का है। जेडीए में जनता के घुसने पर पास सिस्टम बंद होना चाहिए। तुरंत प्रभाव से पहले की तरह 10 से 5 बजे तक किसी भी नागरिक के जेडीए में घुसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए और पास व्यवस्था किसी भी सरकारी विभाग में और जेडीए में तुरंत बंद होनी चाहिए।