July 27, 2024, 11:43 am
spot_imgspot_img

9वीं मणिपाल रांका अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में ओपी जिंदल ग्लोबल लॉ कॉलेज रहा विजेता

जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आयोजित 9वीं मणिपाल रांका इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में ओपी जिंदल ग्लोबल लॉ कॉलेज की टीम ने बाजी मारी। वहीं उपविजेता लॉयड लॉ कॉलेज, नोएडा की टीम रही।

यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम जेआरए लीगल सॉल्यूशंस जयपुर राजस्थान द्वारा प्रायोजित और रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया था। जस्टिस रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता का उद्देश्य इच्छुक कानूनी विद्वानों और चिकित्सकों के बीच मूट कोर्ट कौशल के विकास को बढ़ावा देना था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से कानून के छात्रों को उनकी वकालत, अनुसंधान और तर्क-वितर्क क्षमताओं को निखारने के लिए एक मंच प्रदान किया गया, जिससे उन्हें कानूनी पेशे में सफल करियर के लिए तैयार किया जा सके।

मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो (डॉ.) जी.के. प्रभु ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए कुल 56 टीमों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 30 राष्ट्रीय स्तर की टीमों को ऑफ़लाइन मोड में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, और अतिरिक्त 3 अंतरराष्ट्रीय टीमों ने ऑनलाइन मोड में भाग लिया, जिससे यह वास्तव में एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया।

प्रतियोगिता को यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया, जिससे प्रतिभागियों को भौतिक और आभासी दोनों वातावरणों में अपने कानूनी कौशल और वकालत कौशल का प्रदर्शन करने करने का मौका मिला। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सी.एस. डायस, न्यायाधीश केरल उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति सुदेश बंसल, न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय थे।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि डीन, स्कूल ऑफ लॉ, महिंद्रा यूनिवर्सिटी और पूर्व रजिस्ट्रार, एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, प्रोफेसर डॉ. बालाकिस्ता रेड्डी थे। वहीं भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता, प्रोफेसर डॉ. वी.के उन्नी और बेंगलुरु से वकील और पेटेंट एजेंट, प्रोफेसर (डॉ.) आर मुरलीधरन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

9वीं मणिपाल रांका अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2023 का सफल आयोजन रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन, उर्मिला एम. रांका; रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, फॉर्मर जस्टिस जे.के. रांका, और रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सिद्धार्थ रांका, सहित प्रमुख हस्तियों के सहयोग से संभव हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) जयराम ई.आर, डीन फैकल्टी ऑफ लॉ मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर; प्रोफेसर (डॉ.) विजयालक्ष्मी, निदेशक कानून, डॉ. सोनू अग्रवाल और डॉ. सोनी कुलश्रेष्ठ, विभागाध्यक्ष विभाग एवं संयोजक सिद्धार्थ बड़कुल,सुश्री शालिनी शर्मा, सुश्री निष्ठा आचार्य भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 सितंबर को मुख्य अतिथि, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, अजय रस्तोगी द्वारा किया गया था। उनके साथ सम्मानित अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति महेंद्र मोहन श्रीवास्तव, विशेष अतिथि एम.एस. सिंघवी, राजस्थान के महाधिवक्ता शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles