ऑपरेशन एंटीवायरस: दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 10 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 65 हजार नगद एवं एक बाइक जब्त

साइबर ठगों के विरुद्ध अलवर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार

0
194
Operation Antivirus: Two cyber thugs arrested and 10 mobile phones recovered
Operation Antivirus: Two cyber thugs arrested and 10 mobile phones recovered

जयपुर/अलवर। साइबर ठगों के विरुद्ध अलवर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त 10 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 65  हजार नगद एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

 एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जाकर साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ गोविंदगढ़ मुकेश कुमार मय टीम द्वारा सूचना तंत्र एवं तकनीकी साधनों की सहायता से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।  

पकड़े गए साइबर ठग वकील मेव (27) निवासी खानपुर थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा एवं वाहिद मेव  (20) निवासी फाहरी थाना गोविंदगढ़ (अलवर) है। आरोपी लोगों के खाते में रुपए क्रेडिट होने का फर्जी टेक्स्ट मैसेज कर एवं सेक्सटॉर्शन के माध्यम से झांसा देकर ठगी व ब्लैकमेलिंग किया करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here