जयपुर। भट्टी बस्ती थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के साथ ऑपरेशन क्लीन स्वीप की कार्रवाई करते हुए स्मैक बेचते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी ने तस्करी के मामले में अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर करण सिंह ने बताया कि थाना इलाके में एरिया डोमिनेशन के साथ -साथ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम आठ सौ 52 ग्राम स्मैक और 19 हजार एक सौ बीस रुपए के साथ तस्कर आदिल निवासी राजीव नगर को गिरफ्तार किया है।
कई बार पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया। लेकिन शातिर बदमाश सुनसान जगहो पर रेत के टीले एवं झाड़ियों से फरार हो जाते थे। इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर अलग -अलग दिशाओं में तैनात किया। जिससे आरोपी बच कर जाने ना पाए।