ऑपरेशन नॉकआउट: 392 ग्राम अफीम और 1.20 किलोग्राम डोडा-चूरा सहित छिलका जब्त

0
121
Operation Knockout: 392 grams of opium and 1.20 kg of poppy husk including poppy husk seized
Operation Knockout: 392 grams of opium and 1.20 kg of poppy husk including poppy husk seized

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मौजमाबाद थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने एक होटल में दबिश की कार्रवाई करते हुए दो नशा कारोबारियों को पकड़ा और उनके पास से 392 ग्राम अफीम और 1.20 किलोग्राम डोडा-चूरा सहित छिलका भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण जिले की मौजमाबाद थाना पुलिस और डीएसटी ने थाना इलाके में स्थित हरिओम चौधरी होटल तन नासनोदा में दबिश देकर नारायण जाट और हनुमान राम को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपी बाड़मेर जिले के रहने वाले है।

जिनके पास से पुलिस ने 392 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और एक किलो बीस ग्राम डोडा पोस्त चूरा व छिल्का बरामद किया है। आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आते है और किस-किस को कहां-कहां सप्लाई करते है। इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here