ऑपरेशन नॉकआउट: पुलिस ने 38 किलो डोडा पोस्त छिलका जब्त कर किया एक आरोपी गिरफ्तार

0
62

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत थाना मोखमपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38.375 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

उप महानिरीक्षक एवं सह-पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना मोखमपुरा क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जहां थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एनएच-48 पर जयपुर से अजमेर रोड स्थित न्यू महादेव होटल गिड़ानी पर दबिश दी। तलाशी के दौरान होटल परिसर में रखे दो प्लास्टिक कट्टों से डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया।

जब्त मादक पदार्थ का कुल वजन 38.375 किलोग्राम पाया गया। मौके पर मौजूद होटल संचालक जगदीश अराई जिला अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने किराए पर होटल चलाना बताया है। जब्त डोडा पोस्त छिलके की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है।

आरोपी से यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया और किन-किन को सप्लाई किया जाना था। इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here