जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अफीम तस्कर पूनमचंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 91.40 ग्राम बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अफीम तस्कर पूनम चन्द मीणा निवासी नेछवा जिला सीकर हाल कालवाड रोड थाना करधनी जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम 91.40 ग्राम जब्त की है।
आरोपित पूनम चन्द मीणा यह अवैध मादक पदार्थ अफीम दो हजार रुपये तौला के हिसाब से चलते फिरते ग्राहकों को बेचना कबूला है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।