ऑनलाइन आईफोन मंगवाया, मिला डमी फोन

0
229

जयपुर। एक युवती ने ऑनलाइन कम्पनी से आईफोन मंगवाया था, लेकिन उसे डिलीवरी बॉय ने डमी फोन पकड़ दिया। शिकायत के बाद भी कम्पनी ने न तो रुपए वापस लौटाए और न ही मोबाइल बदला। इस पर पीडिता ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार सौरभ टावर वैशाली नगर निवासी प्रिया रानावत ने मामला दर्ज करवाया कि उसने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन 46058 रुपए का आईफोन मंगवाया था। डिलीवरी बॉय उसे मोबाइल का पैक देकर चला गया। खोलकर देखा तो उसमें आईफोन की डमी मिली। इस पर कम्पनी के कस्टमर केयर पर बात कर शिकायत दी। लेकिन अभी तक न तो मोबाइल दिया गया और ना ही रुपए लौटाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here