सवाई मानसिंह अस्पताल में अंगदान: परिजनों के साहसिक निर्णय से तीन लोगों को मिला नया जीवन

0
63
Organ donation in Sawai Mansingh Hospital: Three people got a new life due to the courageous decision of their family members
Organ donation in Sawai Mansingh Hospital: Three people got a new life due to the courageous decision of their family members

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में जीवन रक्षा की दिशा में अंगदान के पुनीत कार्य को प्रोत्साहन मिल रहा है। राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से अंगदान के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ी है और लोग अंगदान का साहसिक फैसला लेकर जीवन रक्षा की मिसाल कायम कर रहे हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल में शनिवार को एक 18 वर्षीय युवक के अंगदान किए गए, जिनसे तीन लोगों को नया जीवन मिला।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि गांव जयपुर जिले के गोविंदगढ़ तहसील के चीथवाड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक रोहन शर्मा सीकर रोड पर सड़क हादसे गंभीर गायल हो गया था। उसे 24 अगस्त को सवाई मानसिंह अस्पताल के पॉली ट्रोमा आईसीयू में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के लगातार प्रयासों के बावजूद रोहन की स्थिति में सुधार नहीं हो सका और 30 अगस्त को उसे ब्रेन डेड घोषित किया गया।

ब्रेड डेड घोषित होने पर अस्पताल की टीम एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने रोहन के पिता अशोक शर्मा एवं अन्य परिजनों को रोहन के अंगदान करने के लिए प्रेरित किया। इस पर दु:ख की इस घड़ी में परिवार ने रोहन के अंगदान करने का साहसिक फैसला लिया। रोहन के 2 किडनी और 1 लिवर का अंगदान हुआ, जिससे 3 लोगों को नया जीवन मिला है।

आॅर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि अंगदान की इस प्रक्रिया में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ,अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, डॉ. चित्रा सिंह, ऑप्टिमाइजेशन प्रभारी और कोऑर्डिनेटर प्रभारी श्री रामप्रसाद मीणा एवं उनकी टीम के रामरतन खनगवाल, अबरार अहमद, ताराचंद, लीलम मीना, उवर्शी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here