नेट थिएट पर ऑर्गेनिक स्टेज प्रेजेंस नाटक का मंचन

0
277

जयपुर । नाद सोसायटी के कलाकारों द्वारा रंगमंडल योजना के अंतर्गत इम्प्रोवाइजेशन रंगमंच से प्रभावित नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया गया। नाटक में अभिनय के विभिन्न भावों के माध्यम से तुरंत तैयार की गई कहानी का सशक्त नाट्य मंचन कर प्रस्तुति दी गई।

नेटथियेट के अनिल मारवाड़ी ने बताया कि यह रंगमंच 16 वीं 18वीं शताब्दी में कोमेडिया डेलआर्ट के कलाकारों द्वारा रंगमंच के इस फोम का प्रदर्शन किया गया। इसी‌ प्रकार नाद सोसायटी के कलाकार माह के अंत में बिना किसी पूर्व तैयारी के तैयार प्रस्तुति को प्रस्तुत करतें है। ।
नाद संस्था के कलाकारों ने आज जन् मानस की समस्याऑ और यातायात नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के विषय पर नाटक प्रस्तुत किया ।

इस इम्प्रोवसनल प्रस्तुति में वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा ‘‘राजू’’, मनोज स्वामी, मनीष जोगी, जीवितेष शर्मा और रेनू सनाढ्य ने तुरंत कहानी गढते हुऐ शानदार नाट्य प्रस्तुति देकर दर्शकों को अभिनय के विभिन्न भावों से प्रभावित कर अमिट छाप छोडी। प्रकाश अंकित शर्मा नोनू और मंच सहायक घृति शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, मुकेश सैनी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here