जीएसटी करदाता शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
361

जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं डायरेक्टरेट जनरल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज (डीजीटीएस), अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को “जीएसटी करदाता शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों, उद्योगों, पेशेवरों तथा करदाताओं को जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों, नीतिगत बदलावों तथा अनुपालन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, कर सलाहकारों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स तथा उद्यमियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि “राजस्थान चैंबर अपने स्थापना काल से ही प्रदेश में व्यापार, वाणिज्य, उद्योग एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्यरत रहा है। कर संबंधी जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम चैंबर की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि बदलते कर ढाँचे एवं नीतिगत सुधारों को समझने के लिए ऐसे आयोजन व्यावसायिक समुदाय के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here