विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
433
Organization of huge blood donation and medical camp
Organization of huge blood donation and medical camp

जयपुर। महावीर इंटरनेशनल भवन जनता कॉलोनी जयपुर में श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ जयपुर के तत्वाधान में खरतरगच्छ युवा परिषद,खरतरगच्छ महिला परिषद एवं महावीर इंटरनेशनल जयपुर की ओर से एक विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर की श्रृंखला गत बीस वर्षों से अनवरत चलती आ रही है। इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ कर उत्साह के साथ रक्तदान किया तथा नारायणा के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श का भी लाभ उठाया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैनेंद्र कुमार रांका (सेवानिवृत न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट) एवं विशिष्ट अतिथि राजू अग्रवाल (मंगोडी वाला) ज्वैलर्स एसोसिएशन सहमंत्री, बीजेपी संयोजक(अप्रवासी भारतीय) रहे। आयोजन का कार्यभार खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष सचिन गोलेछा और मंत्री सचिन बेगानी तथा खरतरगच्छ महिला परिषद की अध्यक्ष शशि डागा तथा मंत्री श्रद्धा मेहता ने सम्भाला। शिविर के संयोजक अभिषेक राक्यान, दीपक छाजेड़, सौरभ महमवाल, सुनीत मुनोत, अमित गोलेछा, नमन बांठिया,अनुजा गोलेछा, माला बेंगानी, पिंकी बेंगानी, चेतना छाजेड थे,जिनहोने अपनी सेवाएं दी। महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष गोलेछा एवं मंत्री अनिल वैद्य का सहयोग अति सराहनीय रहा । इस आयोजन में लगभग डेढ़ सौ ब्लड यूनिट प्राप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here