जयपुर। जिले में मंगलवार को ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का शुभारंभ हुआ। सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन परिसर से आमजन को जागरूक करने हेतु माईकिंग व शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार और सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने माईकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके बाद समस्त स्टाफ को कुष्ठ रोग जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. इंद्रा गुप्ता (प्रथम), डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल (द्वितीय), एपिडेमियोलॉजिस्ट, जयपुर द्वितीय डॉ. जालम सिंह, डेम बलबीर सिंह, कामेश्वर सिंह, श्रीमती मनिषा शर्मा, बबलेश आर्य, विष्णु मेहता, कमलेश मीणा, डीपीएम, जयपुर प्रथम अखिलेश शर्मा, यूपीएम (प्रथम) डॉ. विक्रम, आईडीएसपी (प्रथम) सीताराम जाट, जिला आईईसी समन्वयक कपिल (प्रथम), अनिल शर्मा (द्वितीय) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस बार अभियान “कलंक मिटाएं, गरिमा अपनाए” थीम आधारित है, जिसमे 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा जनता के नाम कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता के लिए संदेश, ग्राम सभा प्रमुख (सरपंच) द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव दूर करने की अपील के साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी से 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक एवं अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।