नि:शुल्क चश्मा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

0
55

जयपुर। मालवीय नगर जयपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय आंखों की जांच शिविर कॉस्मो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मालवीय नगर, जयपुर के सौजन्य से महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गैटोर, सांगानेर में विद्यालय के 285 छात्र-छात्राओं की आंखों की निशुल्क जांच की गई थी।

जांच में जिन छात्र-छात्राओ की आंखें कमजोर पाई गई उन छात्र-छात्राओं को शाखा के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से निःशुल्क चश्मों एवं आंखों में आई बीमारी को दूर करने की दवा उसी स्कूल में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू जी मंगोड़ी वाले की उपस्थिति में वितरित किए गए।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष गिरिराज किशोर गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों को उनकी आंखों की कमजोरी के बारे में पता ही नहीं होता। जब जांच की गई तो कई बच्चों के -5 तक आंखें कमजोर पाई गई। शाखा अध्यक्ष ने यह भी बताया की परिषद के महत्वपूर्ण प्रकल्प सेवा को समर्पित इस तरह के शिविर शाखा द्वारा अन्य सरकारी स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच कर चश्मे वितरित आगे भी किए जाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here