जयपुर। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को दिल्ली रोड स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में प्रदोष मंडल के सहयोग से सवा लाख बेलपत्र का आयोजन किया गया । श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन राधेलाल चौबे की प्रेरणा आशीर्वाद से यह आयोजन हर साल किया जाता है।
प्रदोष मंडल के सहयोग से 3 अगस्त और 4 अगस्त को भक्तों के द्वारा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बेलपत्र अर्पित किए 3 अगस्त को गलता से आई कावड़ यात्रा से भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक किया इस अवसर पर विद्वान पंडितों के द्वारा अखंड रुद्र पाठक का भी आयोजन किया गया।
भोलेनाथ का मनोरम फुल बंगला झांकी सजाकर नाना प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय पूजा अर्चना के अंतर्गत 24 घंटे की रामधुनी का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ की झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।