51 कुंडीय लक्ष्मी प्राप्ति ,ऋण मुक्ति ,आयु एवं धन पुष्टि महायज्ञ का आयोजन

0
146
Organizing a 51 Kundiya Mahayagna for attainment of Lakshmi, freedom from debt, longevity and wealth.
Organizing a 51 Kundiya Mahayagna for attainment of Lakshmi, freedom from debt, longevity and wealth.

जयपुर। आदित्य ज्योतिष शोध संस्थान एवं ज्योतिष विज्ञान पत्रिका के तत्वावधान में संस्थान स्थित श्रीमद्भागवत धाम आजाद नगर, टोंक रोड में रविवार को 51 कुंडीय लक्ष्मी प्राप्ति ,ऋण मुक्ति, आयु एवं धन पुष्टि महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। महायज्ञ का आयोजन आचार्य जैनेंद्र कटारा ने सानिध्य में संपन्न हुआ।

संस्थान की व्यवस्थापिका सुनीता कटारा ने बताया कि प्रति वर्ष योग,तिथि,नक्षत्र के आधार पर प्रति वर्ष यज्ञ का आयोजन किया जाता हैं। यज्ञ में भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते है और इस महायज्ञ में शामिल होते है। संस्थान मंत्री राजेंद्र गोहिल ने बताया कि संस्थान द्वारा एवं भागवत सेवा समिति द्वारा आयोजित 24 वीं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रति वर्ष की भांति 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा।

रविवार को प्रातः 9 से 4 बजे तक ऋण मुक्ति,धन पुष्टि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात दोपहर 1 से 2 बजे तक विश्राम एवं अल्पाहार दिया गया। वहीं दोपहर 2 से 4 तक लक्ष्मी प्राप्ति महायज्ञ के पश्चात प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here