रक्तदान महाशिविर का आयोजन एक सितम्बर को

0
328
Organizing a blood donation camp on September 1
Organizing a blood donation camp on September 1

जयपुर। राजधानी जयपुर के श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पार्क में राजस्थान राज्य में मानव रक्त की भारी कमी के देखते हुए एक सितम्बर को रक्तदान महा शिविर का आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गोऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महा शिविर से 500 से 1000 यूनिट रक्त एकत्रित किया जायेगा।

जिससे कि जरूरतमंद व्यक्तियों को वक्त रहते मानव रक्त की पूर्ति हो सके व उनकी जिंदगी बचायी जा सके। इस के लिए उनके आव्हान पर विभिन्न टोलियों के माध्यम से शैक्षणिक संस्थाओं, छात्रावासों व समाज के विभिन्न वर्गों से सघन अभियान के द्वारा उक्त रक्त दान शिविर के बारे में जागरूकता फ़ैलाने व अधिकाधिक संख्या में उच्च गुणवत्ता के रक्तदान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल हरिबाहू किशनराव बागड़े,गृह एवं गौपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम, हैदराबाद से स्वामी अनंतनारायण महाराज, विधायक,विभिन्न समाज के गणमान्य पदाधिकारी, गौभक्त व अन्य सेवदारियों की टीम उपस्थित रहेगी।

श्योपुर-सांगानेर विकास समिति मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में संयोजक भानु प्रकाश गौतम एवं जगदीश चंद्रावत, लोकेश चेतीवाल, रेखा शर्मा व दीपेश शर्मा द्वारा महा रक्तदान में सभी समाजों के साथ बैठकर परिचर्चा की। इसी क्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर मुकेश भारद्वाज, और कमलेश टांक द्वारा अलग-अलग कार्य समितियां गठित कर योजना बनाई गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here